Loading...
इस साल दिसंबर के महीने में धरती नष्ट हो सकती है। दरअसल, इस बात की भविष्यवाण की गई है कि इस साल अंत तक भीषण खगोलीय घटना घट सकती है जिसकी वजह से धरती नष्ट हो सकती है। दिसंबर में होने वाली इस भीषण खगोलीय घटना की भविष्यवाणी 'बिफोरइट्सन्यूज' ने की है।
इस ग्रुप ने अपनी वेबसाइट पर इस बात की जानकारी दी है। इस वेबसाइट पर धरती के इस साल अंत तक यानी दिसंबर में नष्ट होने की जानकारी दी गई है। इसके अलावा इंटरनेट पर ढेरों ऐसे वीडियो पोस्ट किए जा चुके हैं जो इस घटना की जानकारी दे रहे हैं।
बिफोरइट्सन्यूज ने जानकारी दी है कि धरती की ओर एक आवारा ग्रह बहुत ही तेज गति से बढ़ रहा है। यह ग्रह धरती के बहुत ही नजदीक आ चुका है तथा दिसंबर पर इससे टकरा सकता है। इस ग्रह को अभी तक निबिरू, दी डिस्ट्रॉयर, वॉर्मवुड, दी फ्राइटनर, दी टेरीबल कॉमेट, हरकोल्बस आदि नामों से पुकारा जा रहा है।
खगोलविदों द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि यदि निबिरू ग्रह धरती से टकराता है तो यह बहुत ही भीषण होगा। इस ग्रह के धरती से टकराने पर दोनों ग्रह टुकड़ों टूट कर आकाश में बिखर जाएंगे। वहीं इस टकराव से करोड़ों परमाणु बमों जितनी ऊर्जा पैदा होगी जिससे समस्त जीव नष्ट हो जाएंगें।
Loading...
Social Buttons